जाने कुछ आसान तरीकों से होली के रंग छुड़ाने का उपाय:

VON NEWS: सभी जानते है कि होली का त्यौहार है और इस त्योहार में सभी लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाते है, और इस त्यौहार पर लोग खूब मस्ती करते है एक दूसरे को जमकर गुलाल लगाते है. आपको बता दे कि होली खेलते समय तो नहीं लेकिन बाद में गुलाल को छुटाने में काफ़ी ज्यादा दिक्कतो का सामना करना पड़ता है. आपको बता दे कि आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्ख़े बतायेंगे जिनका इस्तेमाल करके. आप आसानी से गुलाल और रंगों को आसानी से छुड़ा सकते है. दरसल इस सभी नुस्खों से आपकी त्वचा पर पर कोई हानि नहीं होगी और बहुत आसानी से सारा कलर हट जायेगा.

आसानी से रंग छुटाने के नुस्ख़े

  • आपको बता दे कि केला मैश कर लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं और इसे अपनी त्वचा पर मलकर छोड़ दें, और सूखने के बाद हल्के पानी की छीटे मारकर इसे स्क्रब करें. इससे रंग भी उतर जाएगा और त्वचा की नमीं भी नहीं खोएगी.
  • बेसन में नींबू का रस और दही या फिर मलाई मिलाये, और उसके बाद फ़िर चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर छोड़ दे. फिर थोड़ी देर में धो लें. ऐसा करने से आपका रंग जल्दी उतर जायेगा.
  • मुलतानी मिट्टी भी चेहरा का रंग हटाने के लिए एक कारागार और अच्छा उपाय हैं. आपको बता दे कि मुल्तानी मिटटी को पानी में भिगो कर पेस्ट बना ले और उस पेस्ट को अपने चेहरा पर अच्छा से लगा ले. सूखने के बाद अपना चेहरा सही तरीके से धो ले. इसे रंग जल्दी हट जाएगा.
  • ध्यान रहे रंग छुड़ाते वक्त आप गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें, साबुन के भी इस्तेमाल से बचे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button