बारिश-बर्फबारी के साथ चलेंगी तेज हवाएं

नई दिल्ली,VON NEWS: फरवरी महीने की शुरुआत में लोगों को गर्मी का एहसास हुआ, लेकिन बीच-बीच में बारिश के दौरान मौसम बदला। हालांकि, मार्च की शुरुआत से ही मौसम फिर से ठंडा हो गया, जहां अभी आगे और भी मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है, जिससे मौसम और अधिक ठंडा हो जाएगा।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, J & K, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 11 और 12 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर बिजली, ओलावृष्टि और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है।

इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 11 और 12 मार्च को राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बारिश की उम्मीद जताई गई है। वहीं, 12 मार्च को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश / बर्फबारी की संभावना है। आइए पढ़ें राज्यों की अलग से जानकारी…

दिल्ली-NCR में होली पर भी हो सकती है बारिश

बताया गया कि दिल्ली में फिलहाल मौसम भले ही साफ हो गया हो, लेकिन होली के दिन राजधानी का मौसम फिर बदलेगा। दोपहर बाद हल्की बारिश होगी, इसके साथ ही 12 मार्च तक ठीक ठाक बारिश होने के भी आसार हैं। तेज हवा चलेगी और साथ में बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी, जिससे दोबारा ठंड बढ़ेंगी। वहीं, बताया गया कि 14 या 15 मार्च के बाद आसमान साफ रहेगा और इसके बाद तापमान में भी इजाफा होने लगेगा।

झारखंड का हाल

बीते दिन राजधानी रांची समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। वातावरण में कोहरे भी छा गया। मौसम पूर्वानुमान के तहत नौ मार्च को कोहरा या कुहासा छाने के बाद आसमान साफ रहेगा। 10 मार्च को बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार हल्की बारिश व गरज के साथ वज्रपात होने होगा। 11-13 मार्च को एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश व गरज के साथ वज्रपात होगा।

बिहार का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार अगले तीन दिनों तक राज्यों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। पिछले काफी घंटे की बात करें तो गया के टेकारी में पांच मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा किशनगंज, गौनाहा, पूर्णिया, बगहा एवं शेरघाटी में अच्छी बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश की वजह से राजधानी पटना के तापमान में गिरावट आई है। बिहार में भी इस साल होली में मौसम का मिजाज बदला दिख रहा है। साथ में कोरोना (Corona) के खतरे को देखते हुए राज्‍य में अलर्ट भी है।

यह भी पढ़े

पति से चल रही अनबन से अजिज आकर फंदे पर झूली विवाहिता की मौत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button