गांगुली बोले- महिलाओं ने देश का मान बढ़ाया

नई दिल्ली,VON NEWS: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 विश्व कप के फाइनल से पहले शुभकामनाएं दीं। यह फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगा। गांगुली ने एक ट्वीट में कहा,’भारतीय महिला क्रिकेट टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं … उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है।’

महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा,’खेल हमेशा समानता और सशक्तिकरण के लिए एक बड़ा कारण रहा है।विश्व कप फाइनल के लिए भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम महिला टीम को मेरी शुकामनाएं। इतिहास रचने के करीब है, आइए इनका समर्थन करें।’

भारतीय महिला टीम का स्वागत कप के साथ करना चाहता हूं- हरभजन 

वहीं ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट करके कहा ‘सभी लड़कियों को मेरा संदेश, मैदान पर जाएं और खेल का लुत्फ उठाएं। अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें। यही करके आप फाइनल में पहुंची हैं। यह बस एक पड़ाव है और सभी का सपना पूरा होगा। मैं भारतीय महिला टीम का स्वागत कप के साथ करना चाहता हूं।’

80,000 से ज्यादा दर्शक फाइनल मुकाबले का गवाह बनेंगे

बता दें कि मेलबर्न में 80,000 से ज्यादा दर्शक फाइनल मुकाबले का गवाह बनेंगे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ने इस फाइनल को और स्पेशल बना दिया है। यह दूसरी बार होगा जब दोनों टीमें मौजूदा टूर्नामेंट में भिड़ेंगी। इससे पहले,भारत ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में सिडनी में 17 रनों से जीत के साथ मौजूदा चैंपियन को हराया था। भारत अपने सभी चार मैच जीतकर ग्रुप स्टेज में शीर्ष पर रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रहा।

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं 

हालांकि, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा क्योंकि मेजबान महिला टी 20 विश्व कप के चार बार की चैंपियन हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया एकमात्र टीम है, जो हर बार नॉक आउट स्टेज तक पहुंची है। उन्हें ग्रुप-स्टेज में हराना एक काम था, लेकिन फाइनल में उन्हें हराना बिल्कुल अलग बात होगी।

यह भी पढ़े

भारत के पास इतिहास रचने का मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button