कहीं गीत तो कई जगह खेली गई फूलों की होली!

देहरादून,VON NEWS:  होली के चंद दिन बाकी हैं। ऐसे में विभिन्न सामाजिक संगठन भी जगह-जगह होली के कार्यक्रम कर अलग अंदाज में मना रहें हैं। शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने होली मिलन समारोह मनाया। इस दौरान कहीं गुलाल लगाकर एक दूजे को बधाई दी तो कई संगठनों ने फूलों की होली खेली।

होली गीत के साथ उड़ाया गुलाल

सुरेंद्र संगीत विद्या समिति की ओर से परेड ग्राउंड में शनिवार को होली उत्सव मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने होली गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना के साथ हुई। इसके बाद माही, श्रुति, आरुषी, मिताली, मोमिता ने रंगी सारी गुलाबी चुनरिया, रंग डालूंगी चंद के लालन पे.. गीतों की प्रस्तुति दी। राधिका, मनवीर कौर, सीमोना ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर अनंत, राधिका, वाणी, पारस उपाध्याय, अमृत कौर, माया वी. सक्सेना ने तबला वादन, कथक आदि की प्रस्तुति दी।

टपकेश्वर महादेव सेवा दल के समारोह में गाए भजन

श्री टपकेश्वर महादेव सेवा दल की ओर से टपकेश्वर मंदिर में होली मिलन समारोह के दौरान कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। श्री 108 महंत श्री कृष्ण महाराज व दिगम्बर श्री भरत गिरी महाराज के सानिध्य में समारोह मनाया गया। इस दौरान उन्होंने भव्य शोभा यात्रा एक अगस्त को मनाने की घोषणा की। उन्होंने भक्तों को गुलाल लगाकर होली खेली। इस दौरान सेवादल के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, महासचिव महेश खंडेलवाल, योगेश गुप्ता, आशीष गुप्ता, राम माटा, विनय गुप्ता आदि रहे।

माखन चोर कहां गयो रे.. ने मोहा मन पर झूमे

अखिल भातीय नेहरु बिगेड के 31 वें होली महोत्सव में बच्चों ने माखन चोर कहां गयो रे, कान्हा की सवारी सबको प्यारी आदि गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। मन्नूगंज स्थित गोपाल भवन धर्मशाला में आयोजित महोत्सव में कलाकारों ने देवकी वासुदेव विवाह, कृष्ण जन्म की प्रस्तुति दी। इससे पहले मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट, राजकुमार, अशोक वर्मा ने होली की बधाई दी।

इस मौके पर अखिल भारतीय नेहरु ब्रिगेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संताराम शर्मा, प्रियांशु, विक्की मेहता, विजेंद्र प्रताप, रवि, मोहम्मद शाहिद, अशरेश अली, अल्पना जदली, ओपी सूरी आदि रहे। वहीं, हेल्प मी वैलफेयर सोसाइटी ने हरिपुर कावंली स्थित मानव यात्री शिक्षा निकेतन में बच्चों को मिठाई व गुंलाल वितरित कर होली मिलन समारोह मनाया। इस दौरान अध्यक्ष अर्जुन चौधरी, जुगनू रस्तोगी, चंदन रस्तोगी, विजेता चौधरी, अनुराग सिंह, अंशुल साहनी, मुकेश पवांर, राहुल, प्रधानाचार्य कमला देवी आदि रहे।

उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया सम्मान

प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना की ओर से नगर निगम के टाउन हॉल में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस व होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।

होली मिलन पर कीर्तन भजन की प्रस्तुति दी

धर्मपुर चौक स्थित सिद्ध पीठ प्राचीन शिव मंदिर में भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर होली मिलन समारोह मनाया। अनीता व मनोज ने राधा-कृष्ण नृत्य किए। इस दौरान संस्कृति विभाग के कलाकारों ने भी होली गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, सुभाष यादव, ओमकार सिंह, चतरदास, सुनील जैन, राजेश शर्मा, आत्माराम शर्मा, जयप्रकाश बंसल, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।

रंग लगाकर दिया एकता का संदेश

यूजेवीएन लिमिटेड के जीएमएस रोड स्थित मुख्यालय उज्जवल में कर्मचारियों ने एक दूसरे को रंग लगाकर एकता और भाईचारे का संदेश दिया। प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने सभी को सुरक्षित होली खेलने की अपील की। समारोह में निदेशक परिचालन पुरुषोत्तम सिंह, निदेशक परियोजना सुरेश चंद्र बलूनी, निदेशक वित्त सुधाकर बडोनी, निदेशक मानव संसाधन पंकज कुमार, महाप्रबंधक हरप्रसाद, सीपी दिनकर, विवेक आत्रेय, संजीव लोहानी, राकेश चौहान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।बताया कि रासायनिक रंगों के बजाय ऑर्गेनिक व फूलों की होली खेलनी चाहिए।

होली पर माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ तुरंत हो कार्रवाई

डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने शनिवार देर शाम पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए होली पर्व पर शांति व्यवस्था बिगाडऩे वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बैठक में डीआइजी ने साफ तौर पर कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में होलिका दहन किए जाने वाले स्थानों की सूची तैयार करें। होलिका दहन के समय यदि कोई विवाद होता है तो सीओ और थानाध्यक्ष उप जिलाधिकारी से संपर्क कर आवश्यक कार्रवाई करें।

इसके अलावा सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाने में उपलब्ध त्योहार रजिस्टर का अवलोकन कर होली के पर्व के दौरान विगत में हुई घटनाओं की समीक्षा करें। विगत में घटित घटनाओं व उसमें संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में जानकारी लेते हुए ऐसे व्यक्तियों जिनसे शांति व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना हो, के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करें।

यह भी पढ़े

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखण्ड नागरिकों का सेना से विशेष लगाव

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button