भारत के पास इतिहास रचने का मौका

नई दिल्ली,VON NEWS:  भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में आइसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 का फाइनल मुकाबला अब से कुछ देर बाद खेला जाएगा। चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने भारतीय टीम पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी।

मेजबान ऑस्ट्रेलिया अपनी सरजमीं पर मजबूत जरूर है, लेकिन आगाज मैच में भारतीय टीम ने कंगारू टीम को हराकर उसके हिम्मत को तोड़ रखा है। ऐसे में यहां मुकाबला कड़ी टक्कर वाला होने वाली है। करीब एक लाख दर्शकों के बीच दो मजबूत टीमें फाइनल में पहुंची हैं। ऐसे में विश्व महिला दिवस का ये दिन काफी खास होने वाला है।

पहली बार फाइनल में भारत

भारतीय महिला टीम पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले खेले गए 6 टी20 विश्व कप में भारतीय टीम सिर्फ सेमीफाइनल तक का सफर तय कर पाई थी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। कंगारू टीम ने अब तक चार बार आइसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीता है और मौजूदा चैंपियन भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ही है।

बिना सेमीफाइनल खेले फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

बता दें कि भारतीय टीम बिना सेमीफाइनल खेले फाइनल में पहुंची है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को करीबी मुकाबले में मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। भारतीय टीम ने करीब एक सप्ताह से एक भी मैच नहीं खेला है। ऐसे में यहां भारत के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। हालांकि, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम हर परिस्थिति से गुजरने के लिए तैयार है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर(कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, वेदा कृष्णमूर्ति,  शिखा पांडे, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और राधा यादव।

यह भी पढ़े

वीरेंद्र सहवाग ने तूफानी पारी खेलकर भारत को दिलाई जीत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button