iPhone 10 पर चला दिया एंड्रॉयड , कैसे करे डाउनलोड आइये देखते है
VOV NEWS एपल का आईफोन अपने आईओएस के लिए जाना जाता है लेकिन यदि आपसे यह कहा जाए कि आईफोन में भी एंड्रॉयड इस्तेमाल किया जा सकता है तो आप शायद ही यकीन करेंगे लेकिन यह सच है कि अब आप अपने आईफोन में भी एंड्रॉयड इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे…
आप से कई लोग डेविड वांग को जानते होंगे और यदि नहीं जानते तो आपके बता दें कि डेविड वांग ने आईफोन 3जी पर गूगल का एक एपल का आईफोन सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया था, वहीं अब वांग की साइबर सिक्योरिटी स्टार्टअप कोरेलियम और टीम ने आईफोन 7 पर एंड्रॉयड 10 को इंस्टॉल करके दुनिया को चौंका दिया है। डेविड वांग ने इस प्रोजेक्ट को प्रोजेक्ट सैंडकास्टल नाम दिया है।
डेविड वांग ने यूजर्स को भी अपने आईफोन 7 में एंड्रॉयड 10 को इंस्टॉल करने का विकल्प दिया है, हालांकि आईफोन पर एंड्रॉयड 10 का वर्जन सिर्फ आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस पर भी काम करेगा। आईफोन के लिए तैयार किया गया एंड्रॉयड 10 ऑडियो, ब्लूटूथ, कैमरा और सेलुलर के लिए काम नहीं कर रहा है।
यह सिर्फ स्टोरेज के बारे में जानकारी दे रहा है। इसके अलावा इस प्रोजेक्ट के तहत आप गूगल प्ले-स्टोर से कोई एप अपने आईफोन में डाउनलोड भी नहीं कर सकते। यदि आप अपने आईफोन 7 सीरीज में एंड्रॉयड इस्तेमाल करना चाहते हैं
यह भी पढ़े !