भाजपा विधायक के रिजॉर्ट पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर!
भोपाल,VON NEWS: मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक संजय पाठक के बांधवगढ़ स्थित रिजॉर्ट को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है। कार्रवाई करने से पहले उन्हें भूमि अतिक्रमण का नोटिस जारी किया गया था। पाठक ने कहा कि यह सरकार द्वारा प्रतिशोध लिया जा रहा है।
खबरों के अनुसार उनका ये रिजॉर्ट 12 साल पुराना था सऔर उनके दिवंगत पिता ने इसे बनवाया था। इससे पहले तक की गई कार्रवाई में कलेक्टर ने उनकी जबलपुर उनकी दो खदानों को बंद करने का आदेश दे चुके हैं।
हालांकि, उन्होंने इस तरह की अफवाहों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं भाजपा का हिस्सा था, हूं और हमेशा भाजपा में ही रहूंगा। उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि मैंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से कोई मुलाकात नहीं की है। पाठक ने बताया था कि उन्हें अगवा करने की भी कोशिश की गई थी।
यह भी पढ़े
कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू