सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा आज फिर होंगे आमने-सामने
नई दिल्ली,VON NEWS: मुंबई की सभी सड़कें शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में तरफ जाती दिखाई देंगी, क्योंकि अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 के पहले मैच में सचिन तेंदुलकर की इंडिया लेजेंड्स का सामना ब्रायन लारा की वेस्ट इंडीज लेजेंड्स टीम से होगा। इस लंबे टूर्नामेंट में 5 देश के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें भारत, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया शामिल है।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के लिए यह बेहद भावुक पल होगा, क्योंकि नवंबर 2013 के बाद से सचिन तेंदुलकर पहली बार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेंगे। इस मैच का और ज्यादा महत्व इसलिए है, क्योंकि यह रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए खेला जा रहा है। भारत में सड़क दुर्घटना में हर चार मिनट में एक इंसान की जान जाती है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन ने खेला था आखिरी मैच
दिलचस्प बात यह है कि सचिन तेंदुलकर के करियर का आखिरी मैच उसी टीम के खिलाफ था जिस टीम के खिलाफ वह शनिवार को मैदान पर उतरेंगे। सचिन ने अपना करियर का आखिरी मैच इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस मैच को सचिन तेंदुलकर बनाम ब्रायन लारा के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि दोनों दिग्गज अपनी-अपनी टीमों के कप्तान हैं।
फैंस सचिन तेंदुलकर को एक बार फिर मैदान पर उनके पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव लगाते देखना चाहते हैं और एक बार फिर ‘सचिन, सचिन’ के नारे लगाने को लेकर उत्सुक हैं। भारतीय टीम ने शुक्रवार को सीसीआइ में कड़ा अभ्यास किया। सभी खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर वही कर रहे थे जो वो अपने जीवन भर करते आए थे।
यह भी पढ़े
दोपहिया गाड़ियों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में वृद्धि का प्रस्ताव