कंगना की बहन रंगोली ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट चलाने की इच्छा जताई और कहा कि आपके आलोचकों को खरी खोटी सुनाने का मन:

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली ने पीएम नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट टेकओवर करने की इच्छा जताई है। दरअसल पीएम मोदी ने मंगल को घोषणा की थी कि वो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन उनको प्रेरित करने वाली महिलाओं को अपना सोशल मीडिया अकाउंट सौंपना चाहते हैं। जिसके बाद कंगना की बहन रंगोली ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट हैंडिल करने को कहा है।

रंगोली” ने ट्वीट कर लिखा कि मोदी जी प्लीज आपके आलोचकों को कुछ खरी-खोटी सुनाने का मन है। प्लीज मुझे मौका दो। इससे पहले प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट किया था कि रविवार को सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर विचार कर रहे हैं। इस ट्वीट के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे और आखिरकार खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ही इस पर तस्वीर साफ की।

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1234760385070276608?s=20

 

कंगना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुखर समर्थक रही हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि अपने मेहनत के बल पर ऊपर उठे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी लोकतंत्र के असली हकदार हैं। लोगों ने उन्हें अपने प्रधानमंत्री के रूप में वोट दिया है। एक प्रधानमंत्री के रूप में उनकी विश्वसनीयता पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए।
इस समय कंगना एएल विजय की फिल्म “थलाइवी” की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की कहानी पर आधारित है। फिल्म मे जयललिता को एक अभिनेता से एक राजनेता बनने तक का सफर दिखाया जाएगा। फिल्म को विष्णु वर्धन इडुरी और शैलेश आर सिंह द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। यह फिल्म 26 जून 2020 को रिलीज़ होगी।

यह भी पढ़े:

Oppo ने भारत में लॉन्च किया ‘Oppo kash’ ऐप

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button