मंहगे हो सकते हैं मोबाइल
नई दिल्ली, VON NEWS Coronavirus“ (COVID-19) की वजह से एक तरफ जहां बड़े टेक्नोलॉजी इवेंट्स रद्द हुए हैं। वहीं, इस खतरनाक वायरस की वजह से भारतीय स्मार्टफोन बाजार भी प्रभावित हो सकती है। चीन में महामारी का रूप ले चुके इस वायरस ने करीब 3,000 लोगों की जानें ले ली है और 80 हजार से ज्यादा लोग इसकी वजह संक्रमित हैं। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सबसे ज्यादा चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों का दबदबा है। ये कंपनियां चीन से अपने स्मार्टफोन कंपोनेंट को मंगाकर भारत में असेंबल करतीं हैं। ।
IDC India के मुताबिक, नए स्मार्टफोन्स के लॉन्च अगली तिमाही में शिफ्ट किए जा सकते हैं। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां Xiaomi और Realme ने इस महीने लॉन्च होने वाले Realme 6 Series और Redmi Note 9 Series के “इवेंट“ को रद्द कर दिया है।
इन कंपनियों ने अपने इन स्मार्टफोन्स के इवेंट को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए करने का फैसला किया है। इन कंपनियों के कंपोनेंट स्टॉक तेजी से कम हो रहे हैं। Coronavirus (COVID-19) की वजह से इन कंपोनेंट को भारत लाने में लॉजिस्टिक दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है और उम्मीद है कि ये दिक्कत अगली तिमाही तक खत्म होंगी। ऐसे में भारतीय स्मार्टफोन बाजार के डिमांड और सप्लाई पर असर पड़ सकता है।
Xiaomi, Vivo और OPPO के भारतीय मोबाइल असेंबली यूनिट्स में कंपोनेंट के सप्लाई में दिक्कत आ सकती है। आपको बता दें कि Realme के स्मार्टफोन्स भी OPPO ही मैन्युफैक्चर करती है। जानकारों की मानें तो सप्लाई चेन में आ रही दिक्कत की वजह से इन चारों प्रमुख चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के स्मार्टफोन्स की कीमत में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़े
महिला दिवस पर टेक ओवर करें पीएम मोदी का एकाउंट