सलमान ख़ान की फ़िल्म से क्लैश को लेकर बोले अक्षय कुमार
नई दिल्ली VON NEWS: अक्षयकुमार की पिछले लंबे समय से फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय एक्शन फ़िल्म ‘सूर्यवंशी’ लेकर आ रहे हैं। इस फ़िल्म में वह पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं। इसके बाद वह ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में नज़र आएंगे। यह फ़िल्म ईद के समय रिलीज़ होगी। वहीं, ईद के समय पर भी सलमान ख़ान की फ़िल्म ‘राधे: योर मोस्ट वाटेंड भाई’ भी रिलीज़ हो रही है। ऐसे में दो बड़ी फ़िल्में एक साथ बॉक्स ऑफ़िस पर टकराएंगी।
इस बॉक्स ऑफ़िस क्लैश को लेकर अक्षय कुमार का बयान सामने आया है। एक बयान में उन्होंने कहा, ‘मैं इसके बारे में जानता हूं। लेकिन यह मेरे करियर का कोई पहला क्लैश नहीं है। वहीं, मैं इस बात को भी जानता हूं कि यह करियर का आखिरी क्लैश भी नहीं है। जिस हिसाब से“इंडस्ट्री“ में फ़िल्म रिलीज़ हो रही हैं, उस हिसाब से शुक्रवार की संख्या काफी कम है। ऐसे में क्लैश होना तय है। जब दो बड़ी फ़िल्में आपस में टकराती हैं, तो ज्यादा बातें होती हैं। लेकिन यह काफी स्वाभाविक है।’
लक्ष्मी बॉम्ब‘ ही नहीं, बल्कि अक्षय कुमार साल 2021 तक लगातार फ़िल्में कर रहे हैं। इसके बाद उनकी फ़िल्म ‘पृथ्वीराज’, ‘अतरंगी रे’, ‘बच्चन पांडे’ और ‘बेल बॉटम’ आने वाली है। हालांकि, हाल ही में आमिर ख़ान की अपील पर उन्होंने अपनी फ़िल्म ‘बच्चन पांडे’ की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी थी। यह फ़िल्म पहले क्रिसमस पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ रिलीज़ हुई थी। हालांकि, इसके बाद ऐसा भी टाइम आया था, जब अक्षय की दो फ़िल्में की रिलीज़ डेट एक हो गई थी। बाद में ‘बेल बॉटम’ की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया।
वहीं, 24 मार्च को अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’“ रिलीज़ होगी। इसे रोहित शेट्टी निर्देशित कर रहे हैं। रोहित शेट्टी की इस फ़िल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह गेस्ट एपीरियंस में नज़र आएंगे। कटरीना कैफ भी लीड रोल में हैं। वहीं, यह फ़िल्म रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की तीसरी फ़िल्म है। अब देखना है कि फ़िल्म कैसा प्रदर्शन करती है?
यह भी पढ़े
आर्थिक संपन्नता के लिए जरूरी है फाइनेंशियल प्लानिंग,