Oppo A9 2020 की कीमत में हुई कटौती

नई दिल्ली,VON NEWS:  पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए Oppo A9 2020 की कीमत में अभी तक कई बार कटौती की जा चुकी है। वहीं एक बार फिर से इस स्मार्टफोन की कीमत को कम किया गया है। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत में कटौती को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकि नई कीमत के साथ आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं। भारत में यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें दी गई 5000mAh की बैटरी और वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले इसकी मुख्य खासियत हैं।

ट्वीटर पर मुंबई  के रिटेलर महेश टेलिकॉम ने एक पोस्ट के जरिए Oppo A9 2020 की कीमत में हुई Rs 1,000 की कटौती की घोषणा की है। पोस्ट के अनुसार अब यूजर्स इस फोन के 8GB + 128GB मॉडल को Rs 17,490 में खरीद सकते हैं। जबकि 4GB RAM + 128GB मॉडल की कीमत Rs 14,990 हो गई है। बता दें कि नई कीमत के साथ यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart पर लिस्टेड है। इसके अलावा आप इसे ऑफलाइन प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते

Oppo A9 2020 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है और स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ से कोटेड है। 2.0GHz SM6125 Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर पर पेश किया गया यह स्मार्टफोन Android 9.0 Pie ओएस पर आधारित है। इसमें पावर बैकअप के लिए टाइप सी चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए Oppo A9 2020 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 48MP का मेन कैमरा दिया गया है। जबकि 8MPका अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP का मोनो लेंस और 2MP का पोट्रेट लेंस मौजूद है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इसमें 16MP का AI फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की दी गई स्टोरेज क्षमता को यूजर्स अपनी सुविधानुसार माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट से 256GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

16 साल की उम्र में ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ बन गये थे रोहित शेट्टी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button