16 साल की उम्र में ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ बन गये थे रोहित शेट्टी

नई दिल्ली,VON NEWS: स्टंट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ शुरू हो चुका है। इस शो को सूर्यवंशी के निर्देशक रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं। रोहित शेट्टी बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं। इन्होंने सिंघम जैसी एक्शन सीरीज और गोलमाल जैसी एक्शन-कॉमेडी सीरीज बनाई हैं। रोहित शेट्टी के अनुसार, उन्हें इस बात का गर्व है कि उनकी पहचान एक्शन फिल्मों की वजह से है और वो अपनी इस पहचान को बनाए रखना चाहते हैं।

शेट्टी का कहना है कि वे इस बात को शुरू से जानते हैं कि एक्शन उनके मन का काम है। उन्हें एक्शन से जुड़ी चीजों में काम करना काफी अच्छा लगता है। रोहित शेट्टी ने एक इंटव्यू में कहा, ‘मेरे पिता एक्‍शन करते थे।

मुझे और मेरी मां को पता था कि मैं भी यही करूंगा। मैंने यह काम 16 साल की उम्र में शुरू कर दिया था और आज मैं 45 साल का हूं। स्‍टंट और एक्‍शन अब मेरी पहचान बन गए हैं। लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि मुझे इतनी सफलता मिलेगी। मैं खुश हूं और मुझे इस पर गर्व है। आज जब एक्‍शन सीन को लोग देखते हैं, तो कहते हैं, ये रोहित शेट्टी स्‍टाइल है। यह जानकर मुझे खुशी होती है।’

बता दें कि रोहित के पिता एमबी शेट्टी हिंदी फ़िल्मों के जाने-माने स्टंट डायरेक्टर थे। सत्तर और अस्सी के दशक में उन्होंने कई सफल फ़िल्मों के लिए एक्शन डायरेक्टर का काम किया था।

इसी दौरान ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो को लेकर रोहित ने कहा कि उनकी पर्सनैलिटी को इस तरह के शो काफी सूट करते हैं। मालूम हो कि 24 मार्च को रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं। इसके साथ ही गुलशन ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, अभिमन्यु सिंह और विवियन भटेना फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जो क़रीब 4 मिनट का है।

यह भी पढ़े

फरवरी महीने में Toyota की बिक्री में आई 9 फीसद की गिरावट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button