नोएडा/ग्रेटर नोएडा को मिली 2821 करोड़ की सौगात

नई दिल्ली,VON NEWS:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को नोएडा 19 परियोजनाओं का उद्गाटन/शिलान्यास करने पहुंचे। यहां उन्होंने नोएडा/ग्रेटर नोएडा को 2821 करोड़ रुपए की सौगात दी। कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-38 के बॉटेनिकल गार्डन में किया गया। इस दौरान स्थानीय सांसद महेश शर्मा और अब औद्योगिक मंत्री सतीश महाना भी मौजूद थे। परियोजनाओं के शिलान्यास करने के बाद सीएम योगी ने लोगों को संबोधित भी किया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सबको साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं और प्रधानमंत्री की स्मार्ट सिटी योजना का संकल्प पूरा हो रहा है। वहीं यूथ के लिए स्टार्टअप हब भी शुरू होने जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार हर जनपद में युवाओं के लिए युवा हब बना रहे हैं और हर हब से 5 हजार युवाओं को जोड़ने का प्रयास है। अप्रेंटिस योजना में 2500 रुपये मासिक मानदेय देंगे।

सीएम योगी ने यह भी कहा कि विकास की सकारात्क सोच का परिणाम जेवर एयरपोर्ट है, जेवर के एयरपोर्ट पर लाखों युवाओ को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि बेहतर कानून व्यस्था पहले चैलेंज था स्मार्ट सिटी के लिए स्मार्ट पुलिस दी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया का नया हब नोएडा बना है  मीडिया सकारत्मक रोल अदा कर सकती है  मीडिया हमारी अच्छाई आगे बढ़ाए लोग प्रेरित होंगे।

अपने संबोधन में योगी बोले कि पीएम हमेशा कहते हैं लोगों के लिए काम करो, जीवन सुलभ बनाओ। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मल्टीलेवल पार्किंग का लाभ लें सड़क पर कार चोरी हो सकती है। हमने 2821 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया है। सबको धन्यवाद।

सीएम आगमन पर कड़ी सुरक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  की सुरक्षा के मद्देनजर जीबीयू को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। उनके पहुंचने से पहले ही पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर मुस्तैद कर दिया गया था। मुख्यमंत्री का काफिला रविवार रात जब जीबीयू परिसर में पहुंचा तो चारों तरफ सख्ती कर दी गई। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को सभ्रांत व्यक्तियों की एक सूची सौंप दी गई थी। सूची में जिन व्यक्तियों के नाम थे सिर्फ उन लोगों को ही मुख्यमंत्री से मिलने दिया गया। जो लोग मुख्यमंत्री से मिले उन लोगों की गाड़ियों को गेस्ट हाउस तक नहीं जाने दिया गया।

मुख्यमंत्री के काफिले में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने गेस्ट हाउस के आस-पास मोर्चा संभाल रखा था। इसके अलावा कई इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी भी सुरक्षा में तैनात रहे। शहर के कई लोगों ने जीबीयू पहुंच कर मुख्यमन्त्री से मिलने का प्रयास किया लेकिन सूची में नाम नहीं होने की वजह से उनको मिलने नहीं दिया गया। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त अधिकारी, उद्यमी व कुछ अन्य विशेष वर्ग के लोग शामिल रहे।

सुरक्षा के मद्देनजर गेस्ट हाउस के आस-पास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। गेस्ट हाउस के बाहर एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी तैनात रही। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने मुख्यमन्त्री की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती। उनके रात्रि प्रवास के दौरान भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी हुई है।

यह भी पढ़े

निर्भया के दोषियों की आज आखिरी रात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button