तापसी पन्नू की थप्पड़ ने ओपनिंग वीकेंड में किया अच्छा प्रदर्शन!
नई दिल्ली,VON NEWS: तापसी पन्नू की फ़िल्म थप्पड़ ने ओपनिंग वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन किया है। फ़िल्म ने उम्मीदों के मुताबिक ही कलेक्शन किया है। हालांकि कामयाब होने के लिए फ़िल्म को पहले हफ़्ते में पकड़ बनाकर रखनी होगी। ट्रेड जानकारों के अनुसार, फ़िल्म मेट्रो शहरों में बेहतर चल रही है।
शुक्रवार (28 फरवरी) को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने 3.07 करोड़ की ओपनिंग ली थी। शनिवार को 5.05 करोड़ और रविवार को 6.54 करोड़ जमा कर लिये थे। ओपनिंग वीकेंड में थप्पड़ का नेट कलेक्शन 14.66 करोड़ रहा।
थप्पड़ एक मुद्दा आधारित संवेदनशील फ़िल्म है, जिसकी कहानी के केंद्र में घरेलू हिंसा है। तापसी ने फ़िल्म में एक गृहिणी का रोल निभाया है, जबकि डेब्यूटेंट पावेल गुलाटी उनके पति के रोल में हैं। थप्पड़ घरेलू हिंसा को लेकर महिलाओं की सहनशीलता की भी बात करती है और एक बेहद ज़रूरी संदेश देती है।
बॉक्स ऑफ़िस के लिहाज़ से बात करें तो थप्पड़ ने तापसी की पिछली फ़िल्म सांड की आंख से काफ़ी बेहतर ओपनिंग ली है। सांड की आंख ने ओपनिंग वीकेंड में सिर्फ़ 3.19 करोड़ का कलेक्शन किया था। हालांकि बदला से कम रही है, जिसने 23.20 करोड़ जमा किये थे।
यह भी पढ़े