ऑलवेदर रोड पर मार्च तक रिपोर्ट !
उत्तरकाशी,VON NEWS: चारधाम परियोजना (ऑलवेदर रोड) को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनी हाई पावर कमेटी (एचपीसी) अपनी फाइनल रिपोर्ट को तैयार करने में जुट गई है। यह रिपोर्ट मार्च अंतिम सप्ताह में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफ) को सौंपी जाएगी।
इसी के बाद उत्तरकाशी से भैरवघाटी के बीच ऑलवेदर का कार्य और अन्य क्षेत्रों में हुए पर्यावरणीय नुकसान की भरपाई के लिए कवायद शुरू हो सकेगी।
बीते शुक्रवार को एमओईएफ के देहरादून स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में उत्तरकाशी से भैरवघाटी के बीच ऑलवेदर रोड निर्माण पर चर्चा हुई। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने सुक्की बाईपास के लिए दो सुझाव दिए। इसमें पहला सुझाव सुरंग निर्माण करना और दूसरा सुक्की गांव के नीचे नदी के किनारे-किनारे झाला तक सड़क बनाने का था।
लेकिन, सुक्की निवासी मोहन सिंह राणा ने इन दोनों सुझाव का विरोध करते हुए कहा कि सुक्की ग्लेशियर के मलबे पर बसा हुआ है। ऐसे में सुरंग बनने पर पूरा गांव धराशायी हो जाएगा। उन्होंने डबराणी के निकट सोनगाड से लेकर सुक्की के बैंड नबंर चार तक बाईपास बनाने अथवा हाइवे को यथावत रखने की मांग उठाई।
यह भी पढ़े