मलयेशिया से लौटे युवक की अस्पताल में मौत
कोच्चि,VON NEWS: केरल में एक 36 साल के युवक को एर्नाकुलम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जिसमें कोरोनावारस के लक्षण देखने को मिले थे। शुक्रवार देर रात उस शख्स की मौत हो गई है। अब डॉक्टर्स यह जांच करने मे जुटे हैं कि क्या शख्स की मौत कोरोनावायरस से हुई है या निमोनिया की वजह से। मृतक शख्स मलेशिया से लौटा था और उसके कोरोनावायरस टेस्ट की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
डॉक्टर बता रहे न्यूमोनिया है मरने की वजह
चिकित्सकों ने बताया कि एर्णाकुलम के सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कोरोनावायरस मरीजों के पृथक वार्ड में भर्ती व्यक्ति के खून के नमूनों की जांच में कोरोनावायरस नहीं पाया गया था। उन्होंने बताया कि वह पिछले पांच दिनों से निमोनिया से ग्रस्त था। चिकित्सकों ने बताया कि उसे डायबीटिज भी था। शरीर के ज्यादातर अंगों के काम बंद कर देने के कारण शुक्रवार रात साढ़े 12 बजे उसकी मौत हो गई।
मलेशिया से लौटा था शख्स
चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि उसके नमूनों को अलापुझा में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में विस्तृत जांच के लिए भेजा गया है और परिणामों की प्रतीक्षा की जा रही है। यह व्यक्ति शुक्रवार को से कन्नूर से लौटा था और उस वक्त उसे तेज बुखार और सांस लेने में समस्या आ रही थी।
शनिवार तक के आंकड़ों के मुताबिक एक शख्स मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में है और 12 लोगों को उनके घरों में ही पृथक रखा गया है। कोच्ची में अब तक कुल 40 लोगों को घरों में आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक कुल छह सैंपल अलापुझा को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मलेशिया से लौटने पर यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कोरोनावायरस की थर्मल जांच के दौरान उसका स्वास्थ्य बहुत खराब था। चिकित्सकों ने कहा था कि मरीज की स्वास्थ्य स्थिति संतोषजनक नहीं थी। अधिकारियों ने बताया कि एर्णाकुलम जिला कलक्टर एस सुहास शुक्रवार को मरीज से मिलने अस्पताल गए थे।
बता दें कि भारत में कोरोनावायरस के तीन मामले केरल से ही सामने आए थे, लेकिन सभी की हालत में सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।