फिटनेस, 55 साल की उम्र में फर्राटा भर रहे छत्रेश, वर्ल्ड चैंपियनशिप अगला लक्ष्य
देहरादून ,VON NEWS: 55 साल के एथलीट “छत्रेश कुमार“ (सीके) मुखिया देशभर में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस उम्र में भी रेस में छत्रेश का जवाब नहीं। रेस हो या वॉक रेस, वह युवा एथलीटों को पछाड़ देते हैं। उन्होंने दर्जनों खिताब अपने नाम किए हैं। छत्रेश युवाओं के लिए प्र्रेरणा बन रहे हैं।
द्वारिका पुरी एक्सटेंशन कॉलोनी (जीएमएस रोड) निवासी छत्रेश कुमार मुखिया अभी तक वह 20 से ज्यादा रेस में हिस्सा ले चुके हैं। हाल ही में नौ से 14 फरवरी तक “मणिपुर” में हुई पांच किलोमीटर वॉक रेस में उन्होंने खिताब जीता है। वह देशभर में होने वाली रेस व वॉक रेस में हिस्सा लेते रहते हैं।
अधिकांश इवेंट में उन्होंने शीर्ष तीन स्थान प्राप्त किए हैं। कहा कि वह कुछ पाने के लिए नहीं दौड़ते हैं। दौड़ना उनका जुनून है। छत्रेश ओएनजीसी “देहरादून“ में मुख्य प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) के पद पर कार्यरत हैं।