क्या पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा ने कर ली है गुपचुप शादी!
नई दिल्ली,VON NEWS: “‘बिग बॉस 13’“ के घर में एक नहीं बल्टि जोड़ियां सुर्खियों में रहीं। उन जोड़ियों में से एक थे एक्स कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा की जोड़ी। पूरे में दोनों ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। पारस और माहिरा की दोस्ती और प्यार-मोहब्बत के किस्से शो खत्म होने के बाद भी जारी है।
दोनों की कैमिस्ट्री को उनके फैंस आज भी पसंद करते हैं। वहीं शो खत्म होने के बाद भी ऐसी खबरें आईं थीं कि दोनों चोरी-छुपे मिल रहे हैं। वहीं अब दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वरों को देखकर उनके फैंस काफी हैरान हैं। तस्वीरों को देखकर फैंस उनके अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने शादी कर ली है। आइए जातने हैं पूरा मामला…
एक्स कंटेस्टेंट “पारस छाबड़ा“ इन दिनों स्वयंवर पर आधारित शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में अपनी दुल्हन की तलाश में हैं। इसी बीच पारस और माहिरा शर्मा की कुछ तस्वीरें “सोशल मीडिया“ पर वायरल हो रही हैं। फोटो में दोनों वेडिंग ड्रेस में नजर आ रहे हैं। तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों ने असल में शादी कर ली है।
आपको बता दें कि पारस और माहिरा ने रीयल लाइफ में शादी नहीं की है। ये उनके रियल नहीं बल्कि रील लाइफ की तस्वीरें हैं। खबर है कि दोनों जल्द एक म्यूजिक वीडियो में साथ दिखाई देने वाले हैं, जिसकी शूटिंग शुरू हो गई है। क्योंकि तस्वीरों में माहिरा वाइट कलर के वेडिंग गाउन और पारस वेडिंग सूट में नजर रहे हैं।
इन फोटोज को “पारस छाबड़ा” ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कुछ नया’। वहीं, माहिरा ने भी दो तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है ‘जल्द ही कुछ नया आने वाला है।’
यह भी पढ़े
हिमालयी चोटियों पर छोड़े गए कचरे से बढ़ रहा प्रदूषण