BS6 इंजन में लॉन्च हुई Honda Unicorn 160, अब मिलेगा और भी ज्यादा माइलेज

नई दिल्ली,VON NEWS: Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल Unicorn को BS6 कंप्लाइंट इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। 2020 Honda Unicorn 160 BS6 को कंपनी ने 93,593 रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। पहले के मुकाबले यह बाइक अब 13,500 रुपये महंगी हो गई है। सुरक्षा के लिए इसमें ABS फीचर दिया गया है। Honda ने अपनी इस नई बाइक की रीब्रांडिंग करते हुए इसे केवल ‘Unicorn’ से डिनोट किया है।
सीधी भाषा में समझा जाए तो इस बाइक पर आपको केवल ‘Unicorn’ लिखा हुआ मिलेगा। ऐसे में यह माना जा सकता है कि अब  “भारतीय बाजार में Unicorn 150 की बिक्री बंद हो जाएगी। इसके अलावा अब CB Unicorn 160 की बिक्री भी बंद हो सकती है, जिसमें ज्यादा प्रीमियम डिजाइन के साथ पावरफुल इंजन दिया गया था। बात करें नई Unicorn 160 BS6 की तो इसमें अपडेटेड इंजन के साथ इसकी स्टाइलिंग में भी बदलाव किया गया है। इसमें अब आपको Engine kill स्विच भी मिलेगा।
नई Honda Unicorn 160 BS6 में BS6 कंप्लाइंट वाला 162.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है, जो फ्यूल इंजेक्शन और  होंडा ईको टेक्नोलॉजी (HET) के साथ आता है। इसका इंजन 150 वर्जन वाले मॉडल की तरह ही 7500 आरपीएम पर 12.73 bhp की पावर जेनरेट करता है।
हालांकि, इसके टॉर्क को पुराने मॉडल के मुकाबले बढ़ाया गया है। अब इसका इंजन 5000 आरपीएम पर 12.8 Nm की जगह 14 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि पहले के मुकाबले इस बाइक में ज्यादा माइलेज मिलता है। वहीं, ज्यादा लो-एंड टॉर्क की वजह से इसका फ्रिक्शन लॉस भी घटा है। 2020 Honda Unicorn 160 BS6 का नया इंजन काउंटर-वेट बैलेंसर के साथ आता है, जिससे रफ्तार बढ़ाने पर बाइक में पहले के मुकाबले कम वाइब्रेशन होता है।
लुक की बात करें तो 2020 Honda Unicorn 160 BS6 में चौड़ा फ्रंट काउल के साथ स्मोक्ड स्क्रीन दी गई है। इसके काउल पर क्रोम गार्निशिंग की गई है। इसमें 3D होंडा लोगो (Logo) और साइड कवर पर क्रोम एक्सेंट्स दिया है। इसके अलावा इसमें लिखा Unicorn नेमप्लेट क्रोम का है। इस बाइक में ब्यू बैकलिट सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।
वहीं, इसके सिग्नेचर टेललाइट डिजाइन को वापस से शामिल किया गया है। इसके ग्राउंड क्लियरेंस को 8 मिलीमीटर बढ़ाया गया है। वहीं, इसकी सीट की ऊंचाई को 24 मिलीमीटर बढ़ाया गया है, जिससे लंबी यात्रा के दौरान बेहतर अनुभव मिलेगा। नई Unicorn 160 BS6 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। इसमें सिंगल-चैनल ABS बतौर स्टैंडर्ड दिया है।
यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button