टीएएनसीईटी 2020 परीक्षा शुरू,जानें कब जारी होंगे परिणाम
नई दिल्ली,VON NEWS: “अन्ना यूनिवर्सिटी“ की ओर से आयोजित होने वाली तमिलनाडु कॉमन ऐंट्रस टेस्ट (TANCET)टीएएनसीईटी 2020 की परीक्षाएंं आज यानी कि 29 फरवरी से शुरू हो गई हैं। इसके तहत सुबह की शिफ्ट में 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एमसीए की परीक्षा कराई जा रही हैं।
वहीं दोपहर की शिफ्ट में 2:30 से 4:30 बजे तक एमबीए की परीक्षा कराई जाएगी। इसके अलावा एमई, एमटेक, एमआर्क, समेत अन्य कोर्सेज की परीक्षाएं 1 मार्च से कराई जाएंगी। वहीं ये एग्जाम सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी।
ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर साथ लेकर जाएं। ऐसा नहीं करने पर आपको एग्जाम हॉल में प्रवेश करने से रोका जा सकता है।
दरअसल एडमिट कार्ड पर मौजूद उम्मीदवार का नाम, पैरेंट्स का नाम, रोल नंबर, संबंधित विषय और एग्जाम सेंटर का नाम जानकारी के आधार पर ही कैंड्डीडेट्स को सेंटर में परीक्षा को देने की अनुमति दी जाती है। इसलिए स्टूडेंट्स को ये ले जाना अनिवार्य होता है।
वहीं बता दें कि इन परीक्षाओं के परिणाम 20 मार्च को जारी किए जाएंगे।उम्मीदवार 23 मार्च, 2020 को अपनी TANCET 2020 मार्क शीट डाउनलोड कर सकेंगे। “अन्ना यूनिवर्सिटी“ ने हाल ही में नवंबर-दिसंबर में आयोजित होने वाली सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे।
यह भी पढ़े
भारत की ओपनर शफाली वर्मा की तूफानी बल्लेबाजी जारी