कंगना रनोट ने दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा पर साधा निशाना, कहा,
नई दिल्ली,VON NEWS: बॉलीवुड ‘पंगा’ एक्ट्रेस यानी कंगना रनोट सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं। कंगना आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखती हैं। वहीं हाल ही में किसान आंदोलन पर ट्वीट करने के चलते वह विवादों में आ गईं थीं। जिसकी वजह से उन्हें काफी आम जनता सहित सेलेब्स के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा था।
इसके चलते उनके और कई स्टार्स के बीच ट्विटर वार भी देखने मिला। वहीं इबसे ज्यादा किसान आंदोलन को लेकर कंगना और पंबाजी सिंगर, एक्टर दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर वार चला। वहीं अब एक बार फिर से कंगना ने दिलजीत को ट्विटर पर घेरने की कोशिश की है। लेकिन इस बार उनके निशाने पर अकेले सिंगर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रसे प्रियंका चोपड़ा भी आई हैं।
कंगना ने किसान बिल को लेकर कई ट्वीट्स किए हैं। कंगना ने तीनों कृषि कानूनों की तारीफ करते हुए इन्हें देश के लिए जरूरी बता दिया है। वहीं कंगना की नजरों में इन कानूनों से किसानों का फायदा ही होने वाला है। बस उन्हें लगता है कि किसानों को भड़काया जा रहा है। कंगना ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट से उन्होंने दिलजीत और प्रियंका को किसान बिल समझाने की कोशिश भी की है।
कंगना रनोट ने ट्वीट में लिखा है, ‘ज्यादा बड़ी दिक्कत तो ये है कि जो लोग इस प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं और वहीं इन कानूनों का विरोध। ये बात सभी को पता है कि ये बिल किसानों के लिए कितना जरूरी है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें भड़काया जा रहा है, नफरत फैलाई जा रही है, फायदे के लिए भारत बंद किया जा रहा है।’
वहीं दूसरे ट्रवीट में कंगने ने लिखा, ‘किसानों को गुमराह करने के लिए प्रियंका और दिलजीत को लेफ्ट मीडिया से तारीफ मिलेगी, भारत विरोधी इंडस्ट्री उन्हें ऑफर देगी, ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा।’