जयमाला की स्टेज पर दुल्हन को छोड़कर भाग गया था दूल्हा, जानिए पूरा मामला

VON NEWS: फिरोजाबाद में दो दिन पहले जयमाला के दौरान दूल्हा चला गया था। दुल्हन स्टेज पर बैठी इंतजार करती रही। शुक्रवार को इस मामले में थाने में दूल्हा पहुंचा और अपनी गलती मानकर दुल्हन को वरमाला पहनाई।

थाने में दूल्हे ने अपनी गलती मानकर कहा कि गलतफहमी की वजह से गुस्से में चला गया था। शुक्रवार को दोनों की वरमाला की रस्म थाने में हुई, इसके बाद दूल्हा दुल्हन को लेकर गया।

बता दें कि मंगलवार रात थाना उत्तर के मोहल्ला झलकारी नगर में जयमाला के बाद कन्या एवं वर पक्ष में मामूली विवाद के बाद दूल्हा बरातियों के साथ चला गया था। कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हे की काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।

थाना उत्तर के मोहल्ला झलकारीनगर निवासी युवती की बरात इटावा के थाना सैफई के गांव नगला गीजा से मंगलवार शाम आई थी। बरात चढ़ने और खाने-पीने के बाद अधिकांश बराती बसों से लौट गए। दूल्हे के साथ परिवार और कुछ रिश्तेदार रुक गए। वरमाला की रस्म अदायगी का कार्यक्रम चल रहा था।

युवती के परिजनों की मानें तो जयमाला के दौरान ही मजाक में किसी ने दूल्हा पक्ष के लोगों से अपशब्द कह दिए। इस पर दूल्हा पक्ष के लोग भड़क गए। दोनों के बीच विवाद हो गया। दूल्हा अपने रिश्तेदार एवं बरातियों के साथ कार में बैठकर चला गया।

युवती के पिता का कहना था कि चार बेटियों में यह सबसे छोटी थी। दुल्हन स्नातक तक पढ़ी है। शादी संपन्न होने के बाद परिवार में कोई गिला-शिकवा नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button