पहाड़ में भी बजने लगी खतरे की घंटी, जानिए पूरा मामला
VON NEWS: राज्य के मैदानी जिलों की तुलना में कोरोना संक्रमण को लेकर ज्यादा महफूज माने जा रहे पहाड़ में भी अब खतरे की घंटी बजने लगी है। अब इसे बढ़ती सर्दी का कमाल कहें या विवाह समारोह में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए जरूरी नियमों के विपरीत हो रहे धमाल का नतीजा, संक्रमण दर के रुझान चिंता में डाल रहे हैं।
पिछले 15 दिनों में कोरोना के मामलों को लेकर देहरादून बेशक सबसे आगे नजर आ रहा हो, लेकिन कुल टेस्टिंग की तुलना में सबसे ज्यादा संक्रमण दर पर्वतीय जिले अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ की आंकी गई है। ये दोनों जिले एक दूसरे से सटे हुए हैं।
सोशल डेवलमेंट फॉर कम्युनिटीज फाउंडेशन ने 25 नवंबर से नौ दिसंबर के मध्य कोरोना की टेस्टिंग और संक्रमितों की संख्या का विश्लेषण किया। इन 15 दिनों में संक्रमण दर की जो रैकिंग उभर कर सामने आई है, वह बता रही है कि पहाड़ में कोरोना के खतरे की घंटी बजने लगी है।
7.93 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ अल्मोड़ा जिला पहले स्थान पर है, जबकि 7.89 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ दूसरे स्थान पर है। दोनों जिलों की कोरोना संक्रमण दर उत्तराखंड राज्य की संक्रमण दर 3.80 से दोगुनी से भी अधिक है।
राज्य के सात जिलों की संक्रमण दर राज्य की संक्रमण दर से अधिक है। इनमें देहरादून को छोड़कर बाकी सभी पर्वतीय जिले हैं। पहाड़ में संक्रमण दर बढ़ने की दो प्रमुख वजह मानी जा रही है। पहली लगातार बढ़ रही ठंड और दूसरी शादियों में सामाजिक दूरी और मास्क का इस्तेमाल करने में हो रही लापरवाही।
जिला – कुल टेस्ट – मामले – संक्रमण दर – रैंकिंग
अल्मोड़ा – 4163 – 330 – 7.93 – 01
पिथौरागढ़ – 6619 522 – 7.89 – 02
देहरादून – 45989 2880 – 6.26 – 03
रुद्रप्रयाग- 2971 142 – 4.78 – 04
चमोली – 9100 433 – 4.76 – 05
नैनीताल – 19668 814 – 4.14 – 06
पौड़ी गढ़वाल -12716 504 – 3.96 – 07
बागेश्वर – 4430 163 – 3.68 – 08
टिहरी गढ़वाल – 7601 274 – 3.60 – 09
उत्तरकाशी -8932 189 – 2.12 – 10
हरिद्वार – 34183 687 – 2.01 – 11
चंपावत – 12260 192 – 1.57 – 12
यूएस नगर – 28700 366 – 1.28 – 13
कुल – 197332 – 7496 – 3.80
प्रदेश में पूरे महीने बाद कोरोना के सबसे अधिक 830 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे पूर्व चार अक्तूबर को 1419 केस आए थे। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से टेस्टिंग भी बढ़ाई गई है।