मंद पड़ी कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार, पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटों में संक्रमण के मामले तीस हजार से भी कम दर्ज किए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 29,398 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 97 लाख 96 हजार 770 तक पहुंच गई है। वहीं, एक दिन में 37 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार काफी मंद पड़ती जा रही है। हर दिन नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। इससे पहले मंगलवार को संक्रमण के 31,522 नए मामले दर्ज किए गए थे।
मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 414 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 1,42,186 तक पहुंच गया है। वहीं, 37,528 लोगों को संक्रमण से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और ठीक होने वालों की संख्या 92,90,834 हो गई है। इसके अलावा देश में फिलहाल 3,63,749 एक्टिव केस हैं