कपिल शर्मा ने ऐसे मनाया बेटी अनायरा शर्मा का पहला बर्थडे, देखें!
नई दिल्ली,VON NEWS: छोटे पर्दे के सबसे बड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की बेटी अनायरा एक साल की हो गई हैं। 10 दिसंबर को अनायरा का बर्थडे था, जिसे उनके पापा ने काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया। कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनायरा के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज़ शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं। कपिल ने इंस्टा पर चार फोटो शेयर की हैं जिनमें दिख रहा है कि अनायरा ने ख़ुद भी अपना बर्थडे कितना एंजॉय किया है।
अनायरा ने अपने बर्थडे पर पिंक कलर की फ्रॉक पहनी थी जो उनके बर्थडे केक के रंग से काफी मैच कर रही थी। पहली फोटो में अनायरा दादी की गोदी में खेलती नज़र आ रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में अनायरा केक के साथ ही खेलती दिख रही हैं, तीसरी फोटो में अनायरा केक को देख रही हैं और कपिल शर्मा अनायरा के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। वहीं चौथी फोटो में अनायरा मम्मी-पापा यानी गिन्नी और कपिल के साथ दिख रही हैं।
फोटोज़ शेयर करने के साथ कपिल ने सभी को शुक्रिया भी कहा है। साथ ही कई सेलेब्स ने अनायरा को जन्मदिन की बधाई भी दी है।
अनायरा घर में सबकी कितनी लाडली हैं ये कपिल के इंस्टाग्राम से ही पता चलता है। कपिल अक्सर अपनी बेटी के साथ मस्ती करते रहते हैं। कपिल अनायरा की फोटोज़ भी इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। कुछ दिन पहले दिवाली के मौके पर कपिल ने पूरे परिवार के साथ फोटोज़ शेयर की थीं।
आपको बता दें कि कपिल और गिन्नी की शादी दो साल पहले 12 दिसंबर 2018 में हुई थी। हाल ही में दोनों ने शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की है। वहीं खबरे हैं कि कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं हालांकि इसे लेकर अभी तक कपिल ने कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है लेकिन करवाचौथ के मौके पर गिन्नी, भारती सिंह के एक वीडियो में नज़र आई थीं जिसमें उनका बेबी बंब दिख रहा था। बस उसी के बाद से ये चर्चाएं हैं कि गिन्नी फिर से प्रेग्नेंट हैं।