ऋषिकेश-सिलोगी मोटर मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में गिरी,पढ़े पूरा मामला
ऋषिकेश,VON NEWS: ऋषिकेश-सिलोगी मोटर मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में गिर गई। इसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। राजस्व पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, सिलोगी में किसी प्राइवेट कंपनी का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें वैदिक नगर प्रतिक नगर रायवाला निवासी रुद्र बहादुर थापा (45 वर्ष) पुत्र मन बहादुर ट्रैक्टर ट्रॉली चलाता था। गुरुवार को रूद्र बहादुर थापा ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर ऋषिकेश लौट रहा था।
सिलोगी से ऋषिकेश आते हुए गुमघण्ड्यालू के निकट अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीण व राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खाई में रेस्क्यू किया, जहां ट्रैक्टर ट्रॉली चालक का शव करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे बरामद हुआ।
राजस्व निरीक्षक सिलोगी अमित कुमार ने बताया कि मृतक के स्वजन यहां पहुंच चुके हैं। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। उधर, वैदिक नगर में ट्रैक्टर चालक की मौत की खबर पाकर स्वजन शोक में डूब गए। मृतक रूद्र बहादुर परिवार का इकलौता कमाने वाला था, उसकी एक बेटी है
अनियंत्रित कार की चपेट में आने से मजदूर घायल
मसूरी के मालरोड पर आंबेडकर चौक के समीप एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से धूप सेक रहा नेपाल मूल का मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका संयुक्त सिविल चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। पुलिस ने कार सवार दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। बुधवार दोपहर करीब दो बजे लाइब्रेरी बाजार से मालरोड पर से गुजर रही कार आंबेडकर चौक से आगे अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ की साइड से टकरा गई। जिसमें मनबीर हाल निवासी कटियार गोदाम, बूचड़खाना गंभीर रूप से घायल हो गया।