इंजीनियरिंग के छात्र ने बनाया ऐसा सॉफ्टवेयर, जानिए
VON NEWS: कोरोना की लड़ाई में मास्क सबसे बड़ा हथियार है, लेकिन कुछ लोग इस बीमारी की गंभीरता को न समझते हुए मास्क नहीं पहन रहे हैं। ऐसे में बिट्स हैदराबाद से इंजीनियरिंग कर रहे जोधपुर के एक छात्र रोहन दूबे ने बिना मास्क वालों को पकड़ने के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया है, जिसके जरिए भीड़ में भी बिना मास्क लगाए घूम रहे व्यक्तियों को पकड़ा जा सकता है।
सीएम को लिखा पत्र
सॉफ्टवेयर बनाने के बाद रोहन दूबे ने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर दी। अगर रोहन दुबे के सॉफ्टवेयर पर कोई फैसला होता है तो हेलमेट की तरह बिना मास्क वाले लोगों का ई-चालान कट सकता है। रोहन की इस पहल से उसके मां-बाप बेहद खुश हैं।
कोरोना काल में कॉलेज बंद होने के कारण रोहन इन दिनों अपने घर जोधपुर में ही रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था। रोहन ने बताया कि कोराना के बढ़ते संक्रमण से बचाव में सबसे बड़ी भूमिका मास्क की है। सरकार बार-बार लोगों से कह रही है कि मास्क पहनें। साथ ही मास्क न पहनने वालों का जुर्माना भी काट रही है। ताकि लोगों में जागरूकता आए और लोग मास्क पहन कर बाहर निकलें, लेकिन इतना होने के बावजूद लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं।
सॉफ्टेवयर बनाने के लिए करनी पड़ी पढ़ाई
इलेक्ट्रिक इंजीनियर के थर्ड ईयर के छात्र रोहन दूबे ने बताया कि इस सॉफ्टेवयर को तैयार करने के लिए उन्हें खूब पढ़ाई करनी पड़ी। जब उनका यह प्रयोग सफल हो गया, तब उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा और इस सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी।
रोहन दूबे ने सीएम अशोक गहलोत के बताया कि राजस्थान के प्रत्येक चौराहे पर जहां सीसीटीवी कैमरे पहले से लगे हुए हैं, वहां इस सॉफ्टवेयर को जोड़ दिया जाए तो जो भी बिना मास्क लगाए घूमेगा, उसको आसानी से ई-चालान भेजा जा सकेगा। ऐसा करने से लोग मास्क लगाने लगेंगे।