“सीबीएसई की परीक्षा में कोई फेल नहीं होगा” – रमेश पोखरियाल, पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ने आज सोशल मीडिया पर लाइव इंटेरैक्शन के दौरान कहा, “सीबीएसई बोर्ड द्वारा व्यवस्था की गयी मूल्यांकन के दौरान किसी भी स्टूडेंट्स को अनुत्तीर्ण नहीं किया जाएगा। इस प्रकार बोर्ड परीक्षा में कोई भी फेल नहीं होगा।”
शिक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को दोहरात हुए कहा कि ‘रीड करेंगे तो लीड करेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा, “अमेरिकी आबादी से ज्यादा 33 करोड़ स्टूडेंट्स हमारे देश में है। इसलिए हमने कई ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू किये हैं ताकि महामारी में शिक्षा जारी रह सके।”
कब होंगी बोर्ड परीक्षाएं? क्या है प्रैक्टिल एग्जाम की डेट्स? एग्जाम मोड क्या होगा? बोर्ड परीक्षाएं स्थगित होंगी? ऑनलाइन क्लासेस में हुई अधूरी तैयारी में परीक्षा कैसे दें? नीट परीक्षा कब होगी? जेईई मेन और एडवांस के लिए एक्स्ट्रा चांस मिलेगा या नहीं? ऐसे कई प्रश्न हैं जिन्हें स्टूडेंट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ समेत विभिन्न प्राधिकारिकयों से पूछ रहे हैं।
आज स्टूडेंट्स के पास मौका है कि वे इन सवालों के जवाब सीधे शिक्षा मंत्री से मांग सकते हैं। शिक्षा मंत्री आज, 10 दिसंबर 2020 को सुबह 10 बजे से अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर लाइव इंटेरैक्शन के लिए उपलब्ध हैं। शिक्षा मंत्री देश भर के छात्रों, शिक्षकों और पैरेट्स के सवालों का लाइव जवाब देंगे।
शिक्षा मंत्री के साथ इस सोशल इंटेरैक्शन के दौरान छात्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ट्वीटर और फेसबुक पर हैशटैग #EducationMinisterGoesLive को फॉलो करते हुए बोर्ड परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं (जैसे नीट, जेईई, आदि) से सम्बन्धित अपने डाउट्स क्लियर कर सकते हैं। माना जा रहा है कि कोविड-19 महामारी के बीच बाधित हुई शैक्षणिक गतिविधियों, लेट हुए एकेडेमिक सेशन, ऑनलाइन क्लासेस में चुनौतियों की बीच बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन, एग्जाम मोड और तारीखों से सम्बन्धित सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को लेकर शिक्षा मंत्री सभी के सवालों के जवाब दे सकते हैं।
इस सोशल इंटेरैक्शन के दौरान अधिक से अधिक सवाल पूछे जाने को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा, “मैं 10 दिसंबर को सुबह 10 बजे सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकगणों और अभिभावकगणों से ऑनलाइन मिलने जा रहा हूं। इस दौरान बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर अपने मन में चल रहे प्रश्नों को पूछ सकते हैं और साथ ही अपने सुझाव भी दे सकते हैं। आपके सुझावों का विश्लेषण करते हुए हम आगे के भविष्य के लिए रास्ता तय करते हैं।”
कैसे पूछें सवाल शिक्षा मंत्री से?
छात्रों को सवाल पूछने के लिए अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स (फेसबुक या ट्वीटर) पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद हैशटैग #EducationMinisterGoesLive को फॉलो करते हुए अपने सवाल शिक्षा मंत्री से पूछ सकते हैं।
कुछ सवाल/मांगे जो छात्र शिक्षा मंत्री से पूछ रहे हैं-
- 2020 में लास्ट अटेम्प्ट वाले उम्मीदवारों को जेईई मेन/एडवांस 2021 में सम्मिलित होने का अवसर मिले।
- जेईई मेन/एडवांस 2021 के लिए इलिजिबिलिटी में रिलैक्सेशन देते हुए 50 फीसदी करें।
- सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को जून 2021 तक स्थगित करें। सिलेबस पूरा न होने से हमारी तैयारी नहीं है।
- सीबीएसई 10वीं के छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट करें।