Maruti Suzuki की कारें 1 जनवरी से हो जाएंगी महंगी, जानें
नई दिल्ली,VON NEWS: भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की तरफ से बुधवार को कहा गया है कि कि बढ़ती हुई इनपुट लागत को देखते हुए कंपनी जनवरी 2021 से अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने जा रही है। आपको बता दें कि मंदी और महामारी की मार झेलने के बाद कंपनी के सामने एक नई मुसीबत आ गई है
जिसके चलते मजबूरन उन्हें अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने का फैसला करना पड़ा है। हालांकि कीमत में कितने फीसद इजाफा होगा इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन नये साल से Maruti Suzuki की कोई भी कार खरीदने के लिए आपको पहले से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।
अगर कंपनी कारों की कीमत में इजाफा नहीं करती है तो इसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में ऑटोमोबाइल सेक्टर ने जिस तरह की परेशानियां झेली हैं उसे देखकर ऐसा नहीं लगता है कि कंपनी खुद नुकसान झेलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार कार को बनाने की लागत में बढ़ोत्तरी हो रही है जिसकी वजह से मारुति के वाहनों की कीमत में इजाफा किया जाएगा।
मारुति सुजुकी इंडिया की तरफ से एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है कि विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
उन्होंने कहा, “इसलिए, जनवरी 2021 में ग्राहकों को मारुति के वाहन खरीदने के लिए बढ़ी हुई कीमतें चुकानी पड़ेगी क्योंकि कंपनी के पास और कोई विकल्प नहीं बचा है। यह भी बताया गया है कि वाहनों की कीमत में बढ़ोत्तरी एक जैसी नहीं होगी, अगल-अलग कारों के हिसाब से कीमत में बढ़ोत्तरी भी अलग-अलग होगी।”
वर्तमान में मारुति सुजुकी के पास वाहनों की एक काफी विशाल रेंज है जिनमें, छोटी एंट्री लेवल कारों से शुरुआत होती है। इनमें 2.95 रुपये की (एक्स-शोरूम) कीमत वाली Alto से लेकर मल्टी-पर्पज व्हीकल शामिल हैं जिनमें XL6 जैसी फैमिली कार आती है जिसकी कीमत 11.52 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।