तमंचे दिखा लूटे सात करोड़ के आभूषण,पढ़े पूरा मामला
VON NEWS: बिहार के दरभंगा में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां बदमाशों ने शहर के बड़ा बाजार स्थित एक सुनार की दुकान से तमंचों के बल पर करीब सात करोड़ के आभूषण लूट लिया। बदमाशों के दुस्साहस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करते रहे और पैदल ही फरार हो गए। बता दें कि घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी है, लेकिन पुलिसकर्मियों के कानों तक फायरिंग की आवाज ही नहीं पहुंची।
जानकारी के मुताबिक, दरभंगा के बड़ा बाजार में पवन कुमार ठाठ उर्फ दगरू सेठ मशहूर सुनार हैं। वह अलंकार ज्वेलर्स के नाम से थोक की दुकान चलाते हैं। बुधवार सुबह पवन ने अपने भाई के साथ दुकान खोली ही थी कि आठ बदमाश अंदर आ गए। उन्होंने तमंचों के बल पर सभी को अपने कब्जे में ले लिया।
बता दें कि बदमाशों ने सुनार से सीधे सोने वाली तिजोरी खुलवाई और उसमें रखे सभी आभूषण अपने साथ लाए बैग में रखवा लिए। इसके अलावा बदमाशों ने दुकान में मौजूद तीनों लोगों से उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए।
खुलेआम फायरिंग करते चले गए बदमाश
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आठों बदमाश पैदल ही अलंकार ज्वेलर्स तक आए थे। उन्होंने अपनी बाइकें गांधी चौक पर खड़ी कर रखी थीं, जो घटनास्थल से थोड़ी दूर है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करने लगे और पैदल ही गांधी चौक तक गए। इसके बाद सभी आरोपी अपनी-अपनी बाइकों से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सुनार की दुकान से गांधी चौक तक करीब 25 राउंड फायरिंग की।