शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त, सेंसेक्स 46 हजार के पार, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS : विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों की तेजी के साथ सर्वकालिक नई ऊंचाई पर पहुंच गया। दिन के 1:35 बजे सेंसेक्स 408.62 अंकों की तेजी के साथ 46,017.13 और निफ्टी 112.05 अंकों की तेजी के साथ 13,505.00 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। Kotak Bank, और ITC में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई।

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों ने सूचकांक को मजबूती दी। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 45,908.08 के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद 285.62 अंक या 0.63 प्रतिशत बढ़कर 45,894.13 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 78.25 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 13,471.20 पर पहुंच गया। इससे पहले निफ्टी ने अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 13,475.05 को छुआ।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी आईटीसी में हुई। इसके अलावा ओएनजीसी, टीसीएस, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति में गिरावट देखने को मिली।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 181.54 अंक या 0.40 प्रतिशत चढ़कर 45,608.51 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 37.20 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 13,392.95 पर पहुंच गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार उन्होंने मंगलवार को सकल आधार पर 2,909.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसबीच एशिया में दूसरी जगह शंघाई, हांगकांग, सियोल और टोक्यो के बाजारों में तेजी का रुख था।

विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और घरेलू शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत के चलते रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे मजबूत होकर 73.49 के स्तर पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से भी स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.58 पर खुला, फिर आगे बढ़त हासिल करते हुए अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 73.49 के स्तर पर आ गया। रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 30 पैसे बढ़कर डेढ़ महीने के उच्च स्तर 73.60 पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button