गोविंदसागर झील में नाव पलटने से डूबे युवाओं की तलाश में अभियान जारी,पढ़े पूरी खबर

बंगाणा,VON NEWS: कुटलैहड़ क्षेत्र के कोलका खनोह गांव के समीप गोविंदसागर झील में हुए हादसे के बाद डूबे चरड़ी गांव के अमन और थानाकलां के करनैल को ढूंढने का काम प्रशासन ने बुधवार को गोताखाेराें की मदद से शुरू किया। बीबीएमबी के दो गोताखोरों के साथ स्थानीय तीन गोताखोर सुखदेव परमार, सन्नी परमार, राजीव कुमार की टीम भी हादसे वाले स्थल पर तलाश कर रही है।

सर्च अभियान सवेरे नौ बजे शुरू किया गया था, लेकिन दो घंटे बाद सुबह ग्यारह बजे तक भी कुछ पता नहीं चल पाया। स्थानीय गोताखोर सुखदेव परमार, सन्नी परमार और राजीव कुमार इस अभियान दल का हिस्सा हैं और वे भी टीम के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। इन स्थानीय युवाओं से उम्मीद इसलिए भी है कि कई बार पहले भी वे गोविंदसागर झील से रेस्‍क्‍यू कर चुके हैं।

मंगलवार देर शाम को दीपक का शव बरामद हो गया था, जबकि अमन व करनैल का कोई पता नहीं चल पाया है। मंगलवार को भाखड़ा बांध पर बनी गोविंदसागर झील में नाव पलटने से तीन युवक डूब गए थे, जबकि एक ने तैर कर जान बचाई थी।

अब पुलिस व प्रशासन की टीमें गोताखाेरों की मदद से सर्च अभियान में दोनों युवकों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। लेकिन सर्च अभियान के दो घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सूचना इन डूबे युवकों के बारे में नहीं पता चल पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button