पाकिस्तान में कोरोना से पिछले पांच महीनों के दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें, जानिए

इस्लामाबाद,VON NEWS: पाकिस्तान में सोमवार को कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते पिछले पांच महीनों के दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 89 लोगों की मौत हो गई। सिंध और पंजाब में संक्रमण के चलते 41 लोगों की मौत हुई और खैबर फख्तूनवा में छह लोगों की मरे। रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान कोरोना के 2885 नए मामले सामने आए।

पाकिस्तान में अब तक कुल चार लाख 23 हजार 179 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 44 हजार 218 एक्टिव केस है। 2,486 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है और 336 वेंटिलेटर पर हैं। देश में पॉजिटिविटी रेट 8.58 फीसद है।

पिछले 24 घंटे में कराची में सबसे ज्यादा 21.80 फीसद आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा मिरपुर में 18.31 फीसद और मुजफराबाद में 16 फीसद आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। कुल मिलाकर सिंध में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट 13.87 फीसद  है।

बता दें कि दुनियाभर में अब तक कोरोना के छह करोड़ 68 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 15 लाख 38 हजार से ज्यादा हो गई है।

अमेरिका इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां अभी तक कोरोना के एक करोड़ 47 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और दो लाख 82 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में सामने आए हैं। यहां अब तक 96 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। एक लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button