IPL में अब तक हर बल्लेबाजी पोजीशन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

नई दिल्ली,VON NEWS:  “इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और इसके 12 सीजन सफलतापूर्वक खेले जा चुके हैं। इस साल IPL का 13वां सीजन खेला जाएगा जिसकी शुरुआत 29 नवंबर से होगी। आइपीएल के 12वें सीजन तक एक से बढ़कर एक बल्लेबाज इसका हिस्सा बन चुके हैं और कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो इस लीग के शुरुआत से लेकर अब तक लगातार इसका हिस्सा बने हुए हैं। इस लीग में कई बल्लेबाज ऐसे हुए हैं या फिर हैं जिन्होंने अपनी छाप छोड़ी है और उनका नाम रिकॉर्ड बुक में भी शामिल है। इस बार हम बात करने जा रहे हैं एक कमाल के रिकॉर्ड की। जी हां आइपीएल के 12 वें सीजन तक किन बल्लेबाजों ने किस-किस नंबर पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

आइपीएल में हर पोजीशन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

 “आइपीएल”  में अब तक पहले नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल डेविड वार्नर ने किया है। यानी इस लीग में पहले स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए किसी भी अन्य खिलाड़ी ने उनसे ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। वहीं इस मामले में दूसरे स्थान पर शिखर धवन, तीसरे नंबर पर सुरेश रैना, चौथे नंबर पर रोहित शर्मा और पांचवें स्थान पर महेंद्र सिंह धौनी का नाम है। सबसे आखिरी पोजीशन यानी 11वें स्थान पर मुनफ पटेल हैं।

 

यहां पर एक हैरान करने वाली बात ये है कि आइपीएल के 12वें सीजन तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली एक से लेकर ग्यारह तक किसी भी नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नहीं हैं। हालांकि इसका कारण ये हो सकता है कि इस लीग में अपनी टीम के लिए उन्होंने जरूरत के मुताबिक कई बार अपने बल्लेबाजी क्रम में काफी बार बदलाव किए हैं। अब आइए एक नजर डालते हैं आइपीएल में एक से लेकर 11वें नंबर तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन-कौन हैं।

1 – डेविड वार्नर (3208)

2 – शिखर धवन (3195)

3 – सुरेश रैना (4907)

4 – रोहित शर्मा (2392)

5 – महेंद्र सिंह धौनी (1803)

6 – किरोन पोलार्ड (1105)

7 – आंद्रे रसेल (444)

8 – हरभजन सिंह (406)

9 – विनय कुमार (123)

10 – प्रवीण कुमार (86)

11 – मुनफ पटेल (30)

इस लिस्ट में साफ तौर पर दिख रहा है कि सुरेश रैना ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 4907 रन बनाए हैं जबकि दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर हैं जिन्होंने पहले नंबर पर खेलते हुए 3208 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़े

Nirbhaya Case: पवन ने SC में दाखिल की क्यूरेटिव याचिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button