हिसार में इलाज करवाने गई किशोरी से डाक्टर ने कर दिया दुष्कर्म,जानिए पूरा मामला
हिसार,VON NEWS: दुष्कर्म के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हालांकि इन मामलों में आरोपित जान पहचान में ही होते हैं। अब हिसार जिले में दो मामले सामने आए हैं। नारनौंद उपमंडल के एक वार्ड में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। एक डाक्टर पर उसके क्लिनिक में इलाज करवाने गई किशोरी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का आरोप है।
पुलिस को दी शिकायत में किशोरी के दादा ने कहा कि उसकी पौती नारनौंद में स्थित एक क्लिनिक पर दवाई लेने गई थी। वहां पर डाक्टर ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी। घटना जून महीने की है। पीडि़त किशोरी अनुसूचित जाति वर्ग से संबंध रखती है।
महिला थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए डाक्टर के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपित युवक नारनौंद उपमंडल के ही एक गांव का रहने वाला है। वहीं घटना छह महीने पुरानी होने के चलते पुलिस हरेक एंगल से मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा एक अन्य मामला भी सामने आया है।
नारनौंद: नारनौंद थाना में दी गई शिकायत में नाबालिग लड़की के परिजनों द्वारा पड़ोस के गांव के एक युवक पर बहला फुसला कर ले जाने तथा दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने नाबालिग लड़की के दादा के दिए ब्यान के आधार पर युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत महिला थाना हांसी से मामला दर्ज कर युवक की तलाश में लग गई है।