24 घंटे में सामने आए करीब 33 हजार नए मामले, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के करीब 33 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान तीन सौ से ज्यादा मौतें भी दर्ज की गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसे लेकर सोमवार को ताजा आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 32,981 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके कारण 391 लोगों की मृत्यु हो गई है।

ताजा मामलों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 96,77,203 तक पहुंच गई है, जिनमें से फिलहाल 3,96,729 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 39,109 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ ही अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 91,39,301 हो गई है।

देश में प्रतिदिन कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या में भी काफी कमी आई है। पिछले एक दिन में 391 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है और इसके साथ ही मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,40,573 तक पहुंच गया है।

बता दें कि यह लगातार 29वां दिन है जब एक दिन में 50,000 से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले सात नवंबर को संक्रण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए थे। वहीं, बात करें सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की तो इस मामले में महाराष्ट्र सबसे शीर्ष पर है। यहां अभी तक 18,52,266 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

अभी तक 14 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की टेस्टिंग

देश में अभी तक 14 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की टेस्टिंग की जा चुकी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, कुल 14,77,87,656 नमूनों की छह दिसंबर 2020 तक कोरोना जांच की गई है। इनमें से रविवार को 8,01,081 नमूनों का परीक्षण किया गया।

पिछले हफ्ते, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सर्वदलीय बैठक के दौरान कहा था कि अगले कुछ हफ्तों में COVID-19 वैक्सीन आने की उम्मीद है। साथ ही उन्होंने कहा था कि जैसे ही वैज्ञानिकों द्वारा इसे हरी झंडी दी जाएगी, वैसे ही भारत में टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button