लालकुआं में सड़क पर खड़े हाथी से टकराया बाइक सवार,जानिए पूरा मामला
लालकुआं,VON NEWS : लालकुआं क्षेत्र में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हाईवे व रेलवे ट्रैक को पार करने के दौरान बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। रविवार की रात को राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े हाथियों ने जहां आपातकालीन सेवा 108 समेत तमाम वाहनों की रफ्तार रोक दी, वहीं सोमवार तड़के सड़क पर खड़े हाथी से टकराने से बाइक सवार घायल हो गया। जिसको 108 द्वारा हल्द्वानी अस्पताल भेजा गया है।
सोमवार तड़के करीब पौने छह बजे राष्ट्रीय राजमार्ग में इंडियन ऑयल डिपो के पास हल्द्वानी से लालकुआं को आ रहा बाइक सवार गांधीनगर निवासी हेम चन्द्र पांडे पुत्र हरिदत्त पांडे रोड पर खड़े हाथी से टकरा कर गिर गया। बाइक की टक्कर के बाद हाथी जंगल की ओर चला गया।
इस दौरान सड़क किनारे झाड़ियों में शौंच कर रहे एक व्यक्ति की नजर घटना पर पड़ी तो उसने राहगीरों की मदद से मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद 108 द्वारा घायल को हल्द्वानी अस्पताल भिजवाया। हादसे में युवक के घायल होने के साथ ही बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
इधर रात्रि 11 बजे एक बीमार व्यक्ति को हल्द्वानी अस्पताल पहुंचा कर वापस आ रहे 108 के टेक्नीशियन धारा बल्लभ भट्ट व चंदन नेगी ने बताया कि पाल स्टोन के सामने दो हाथी सड़क पर खड़े थे। जिस कारण उन्हें एंबुलेंस में ब्रेक लगाने पड़े। उन्होंने बताया कि हाथियों के सड़क पर खड़े होने के कारण एक अल्टो कार ट्रक कि दुर्घटना होते होते बची।
करीब पांच मिनट सड़क पर खड़े होने के बाद हाथी बमेटा बंगर केशब की ओर चले गए।इतिहाकार ये तो बिल्कुल नहीं बताएंगे कि मेथोडिस्ट मिशनरी 1886 में भारत आए और चर्च की स्थापना उनके आने से पहले हो गई थी। 1886 में भारत आने के बावजूद 1857 की क्रांति से प्रभावित भी हो गए। आपने कुछ गड़बड़ किया है। एक बार ठीक से क्रॉस चेक कर भेजें।