4 साल की बच्ची से मुंहबोले चाचा ने किया रेप; जानिए पूरा मामला

VON NEWS: अलवर जिले के थानागाजी इलाके के एक गांव में चार साल की मासूम से 15 साल के नाबालिग ने दुष्कर्म किया। नाबालिग आरोपी बच्ची का पड़ोसी है और वह उसे चाचा पुकारती थी। वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया है। सूचना के बाद SP तेजस्विनी गौतम रात को ही पीड़ित से मिलने अस्पताल पहुंची थी। जब SP ने बच्ची से बात कर घटनाक्रम पूछा तो दर्द से कराहते हुए बच्ची रोने लगी।

पुलिस ने बताया बच्ची को उसका मुंहबोला चाचा खेत घुमाने का कहकर ले गया। वहां जाकर उसके साथ गलत हरकत की। बच्ची रोते हुए घर आई और परिजन को जानकारी दी। वह दर्द की बात इशारों में बताती रही और यह भी कहा कि चाचा के साथ गई थी। अस्पताल जाने पर रेप की पुष्टि हुई तो पुलिस को जानकारी दी गई। बयान के आधार पर तुरंत आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया।

इससे पहले मासूम को शुक्रवार रात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां मेडिकल और इलाज के बाद शनिवार सुबह पीड़ित को घर भेज दिया गया। यहां से पीड़ित को लेकर उसके परिजन थानागाजी पहुंचे जहां बच्ची समेत परिजन का बयान दर्ज किया गया।

शुक्रवार दोपहर की है घटना

थानागाजी पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि पीड़िता और आरोपी का घर आसपास है। दुष्कर्म का आरोपी 9वीं का छात्र है। उधर, शनिवार को डीएसपी बलराम सहित कई अन्य अधिकारी भी थानागाजी पहुंचे। डीएसपी बलराम मीणा ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button