शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, पढ़े पूरा मामला
देहरादून,VON NEWS: देहरादून के राजपुर क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक और उसके स्वजनों ने युवती का जबरन गर्भपात कराया और उसकी पिटाई भी की। मामले में पुलिस ने युवक और उसके स्वजनों समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दरअसल, मुजफ्फरनगर निवासी एक युवती ने राजपुर थाने में तहरीर दी है। युवती ने बताया कि पिछले साल उसकी रमन नाम के युवक के साथ दोस्ती हुई। इसके बाद वे अक्सर मिलने लगे। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार युवती से दुष्कर्म किया।
इस दौरान युवती गर्भवती भी हो गई, जिस पर युवक और उसके स्वजनों ने जबरन युवती का गर्भपात करा दिया और शादी से इनकार करने लगे। इसके बाद युवती के साथ गाली-गलौज कर उसे पीटने लगे।
युवती का आरोप है कि युवक और उसके स्वजनों ने उसे धमकी दी कि किसी से घटना का जिक्र किया तो वे उसे जान से मार देंगे।
फिलहाल, युवती की शिकायत पर राजपुर थाना पुलिस ने युवक और उसके स्वजनों समेत छह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक रश्मि रानी को सौंपी गई है।