दूसरे T20 मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन,पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS: मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी रविवार 6 दिसंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के लिहाज से मुकाबला अहम है। हालांकि, कंगारू टीम के लिए मुकाबला करो या मरो का होगा, क्योंकि अगर भारत दूसरा टी20 मैच जीत जाता है तो फिर ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज छिन जाएगी।

वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से मात खाने वाली भारतीय टीम के पास टी20 सीरीज जीतने का मौका है। सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है?

इसके बारे में भी आपके लिए जानना जरूरी है। निश्चित रूप से भारतीय टीम को प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना पड़ेगा, क्योंकि रवींद्र जडेजा चोट के चलते टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि, उनके कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर युजवेंद्र चहल ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन क्या वे अब प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे? ये देखने वाली बात होगी।

भारतीय टीम टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भी शिखर धवन और केएल राहुल की सलामी जोड़ी के तौर पर उतरेगी। नंबर तीन के बल्लेबाज की जिम्मेदारी खुद कप्तान कोहली संभालेंगे। नंबर चार पर संजू सैमसन और नंबर पांच पर मनीष पांडे को फिर से देखा जा सकता है।

ऐसे में श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ेगा, जबकि नंबर 6 पर फिनिशर के तौर पर हार्दिक पांड्या होंगे। ऑलराउंडर की भूमिका इस बार जडेजा की तरह वॉशिंग्टन सुंदर को निभानी होगी, जबकि देखने वाली बात ये भी होगी कि विराट जसप्रीत बुमराह को कैसे प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button