उत्तर पूर्वी दिल्ली केंद्रों पर 2 मार्च से हो सकती है CBSE बोर्ड परीक्षा
नई दिल्ली,VON NEWS: “दिल्ली हिंसा“ के कारण स्थगित की गई केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा 2 मार्च से होने की संभावना है।
दिल्ली हाईकोर्ट को जवाब देते हुए सीबीएसई ने कहा की बोर्ड परीक्षा अब 2 मार्च से आयोजित करवाई जा सकती है।
बता दें कि “दिल्ली हिंसा“ के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में होने वाली सभी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।
हालांकि दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अनुरोध किया था कि छात्रों अभिभावकों और स्टाफ को दिक्कत हो सकती है। इस वजह से 10वीं और 12वीं की परीक्षा जो इलाके हिंसा से प्रभावित हैं वह रद्द कर दी जाएं।
यह भी पढ़े
चमोली जिले में 26 परीक्षा केंद्र संवेदनशील