शामली में रोडवेज बस की टक्कर से बच्चों की मौत,पढ़े पूरा मामला
शाामली,VON NEWS: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिहवन निगम की अनियंत्रित बस ने शुक्रवार को तीन बच्चों की जान ले ली। सड़क के किनारे परिवार से साथ किसी वाहन का इंतजार कर रही महिलाओं व बच्चों को टक्कर मारने के बाद बस का चालक फरार हो गया है। घायल महिलाओं को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
शामली के थानाभवन क्षेत्र में शुक्रवार को में रोडवेज बस की टक्कर से तीन बच्चों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में तीन महिलाएं घायल हैं। इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद चालक बस को छोड़कर फरार है। चरथावल बस स्टैंड पर तीन महिलाएं व चार बच्चे कहीं जाने के लिए वाहन के इंतजार में खड़े थे।
इसी बीच सहारनपुर की तरफ से आई तेज रफ्तार रोडवेज बस ने इन सभी को टक्कर मार दी और बस आगे जाकर पुलिया से टकरा कर रुक गई। बस की तेज टक्कर लगने से तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन महिलाएं और एक बच्चा घायल है। बस का चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि र्कारवाई की जा रही है। घायलो को अस्पताल भिजवाया है।