घर में चोरी हुई तो ‘अपराध बोध’ में फ्लाईओवर से कूदी युवती,जानिए पूरा मामला

VON NEWS: बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल, गर्दनीथाना एरिया में रहने वाली एक युवती ने सोन भवन के सामने फ्लाईओवर से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले युवती के घर चोरी हो गई थी, जिसके चलते वह अपराध बोध में थी। माना जा रहा है कि इसी वजह से युवती ने इतना खतरनाक कदम उठा लिया।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, एक दिसंबर को गर्दनीबाग थाना एरिया स्थित एक घर में चोरी हो गई थी। घटना के वक्त पीड़ित परिवार एक शादी में शामिल होने छपरा गया था, लेकिन उनकी बेटी श्वेतांगी घर पर ही थी। हालांकि, वारदात के दौरान वह पड़ोस में रहने वाली बुआ के घर गई हुई थी। चोरी की जानकारी पुलिस को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
खुद को चोरी का जिम्मेदार मानने लगी युवती

बताया जा रहा है कि घर में हुई चोरी के लिए श्वेतांगी खुद को जिम्मेदार मानने लगी और तनाव में रहने लगी। इसके बाद उसने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया। जानकारी के मुताबिक, युवती गुरुवार (3 दिसंबर) दोपहर नए बने आर ब्लॉक फ्लाईओवर पर पहुंची और छलांग लगा दी। यह घटना सोन भवन के ठीक सामने हुई। इस घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

स्नातक कर रही थी युवती

जानकारी के मुताबिक, श्वेतांगी खगौल महिला कॉलेज से ग्रैजुएशन कर रही थी। उसके पिता संजय कुमार मिश्रा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में एएसआई हैं। युवती की उम्र महज 20 साल बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में मातम का माहौल है। परिजनों का कहना है कि चोरी के बाद युवती दुखी थी, लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि वह इतना खतरनाक कदम भी उठा सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button