खुद को पुलिसकर्मी बताकर ठगी करने की अनोखी घटना आई सामने, पढ़े पूरा मामला
देहरादून,VON NEWS: देहरादून राजधानी के पटेलनगर थाना इलाके में खुद को पुलिसकर्मी बताकर ठगी करने की अनोखी घटना सामने आई है।
देहरादून के बंजारावाला इलाके में स्थित दुर्गा मंदिर पहुंच कर बदमाशों ने बुजुर्ग महिला विमला जसोला से कंगन व चेन उतरवा ली। बदमाशों ने महिला से कहा कि वो पुलिस कर्मी है ओर सुरक्षा में तैनात हैं।
बदमाशों ने महिला को विश्वास में लेने के लिए पहले अपने ही एक परिचित पुरुष से भी चेन उतरवाकर भरोसा हासिल किया था।
कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि ठगों की बाइक चिन्हित कर ली गई है। आरोपियों की तलाश जारी है।