रूस में 1 लाख से अधिक लोगों को दी गई वैक्सीन की खुराक जानिए
मॉस्को,VON NEWS: रूस (Russia) में 1 लाख से अधिक लोगों को टीका लगा दिया जा चुका है। रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को (Mikhail Murashko) ने बुधवार को यह जानकारी दी। वीडियो लिंक के जरिए संयुक्त राष्ट्र (United Nations) को स्पूतनिक V वैक्सीन (Sputnik V vaccine) की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने यह बताया।
11 अगस्त को स्पूतनिक V वैक्सीन को लॉन्च करने के साथ ही दुनिया में कोविड-19 से बचाव के लिएस पहला टीका लाने वाला देश रूस बन गया। इस वैक्सीन का यह नाम रूस के पहले सैटेलाइट के बाद पड़ा है।
इस वैक्सीन को गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने विकसित किया है। पिछले माह रूस ने इसके लिए दावा किया था कि कोविड-19 से बचाव में यह 92 फीसद प्रभावी है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी एंड मेडिसीन के अनुसार, गुरुवार तक देश में कोविड-19 संक्रमण का आंकड़ा 2,327,105 हो गया। पिछले 24 घंटों में रूस में आए संक्रमण के नए मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस दौरान यहां 28 हजार 1 सौ 45 नए मामले सामने आए।