विराट कोहली का 2020 में वनडे में ऐसा रहा प्रदर्शन,जानिए
नई दिल्ली,VON NEWS: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारत के लिए 63 रन की पारी खेली और वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 12 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। इसके अलावा साल 2008 में डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने अपने 13 साल के वनडे करियर में दूसरी बार एक साल में कोई शतक नहीं लगा पाए। विराट ने साल 2008 में भी कोई शतक वनडे में नहीं लगाया था और उसके बाद अब यानी साल 2020 में भी वो एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं रहे।
विराट कोहली ने दिसंबर 2019 में कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन में अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया था। उसके बाद वो हर साल वनडे में शतक लगाते रहे, लेकिन इस साल वो ऐसा नहीं कर पाए।
साल 2020 में उनकी बेस्ट पारी 89 रन की रही जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में दूसरे वनडे मैच के दौरान खेली थी। 2020 में विराट कोहली ने पूरे साल में 9 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 6 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो 3 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले। इन मैचों में उन्होंने 47.88 की औसत से कुल 431 रन बनाए।
विराट कोहली के वनडे करियर की बात करें तो 2008 में इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 54 रन था तो वहीं 2020 में ये 89 रन रहा। इसके अलावा हर साल उन्होंने शतक लगाया और उन्होंने अपने वनडे करियर की बेस्ट पारी साल 2012 में खेली थी और 183 रन बनाए थे। वनडे करियर की दूसरी सबसे बेस्ट पारी उन्होंने साल 2018 में खेली थी और इस साल नाबाद 160 रन बनाए थे। वहीं साल 2016 में उन्होंने अपने करियर की तीसरी सबसे बेस्ट पारी अब तक की खेली और नाबाद 154 रन बनाए।
विराट कोहली द्वारा वनडे में डेब्यू से लेकर 2020 तक बनाया गया बेस्ट स्कोर-
2008 – 54
2009 – 107
2010 – 118
2011 – 117
2012 – 183
2013 – 115*
2014 – 139*
2015 – 138
2016 – 154*
2017 – 131
2018 – 160*
2019 – 123
2020 – 89