ब्रेक फेल होने से सड़क पर पलट गया ट्रक, पढ़े पूरी खबर
VON NEWS: बुधवार की सुबह ऋषिकेश चंबा मोटर मार्ग पर एक ट्रक ब्रेक फेल होने से सड़क पर पलट गया। हादसे में परिचालक की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई है। चालक सुरक्षित है।
जानकारी के मुताबिक आज ट्रक संख्या यूके 14 सीए 8899 घनसाली से ऋषिकेश जाते समय औणी बैंड, नरेंद्रनगर के पास ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलट गया।
थाना मुनिकीरेती द्वारा परिचालक का शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
चालक की पहचान कमल पुत्र डाल चंद, उम्र 30 वर्ष, निवासी बिजनौर और परिचालक की पहचान दीपक पुत्र साधु, उम्र 25 वर्ष, निवासी मायाकुंड, ऋषिकेश के रूप में हुई है।