अक्षय कुमार ने जारी किया ‘फादर-सन सक्सेस स्टोरी’ का पोस्टर,देखिये
नई दिल्ली,VON NEWS: अक्षय कुमार ने बुधवार को ट्विटर पर एक पोस्टर शेयर करके फैंस के बीच उत्सुकता जगा दी है। इस पोस्टर में अक्षय हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर कुलभूषण खरबंदा के साथ नज़र आ रहे हैं। पोस्टर पर ऊपर अ फादर-सन सक्सेस स्टोरी मेड इन इंडिया और नीचे पापा चले हरिद्वार, बेटा बांटे पगार लिखा है।
पोस्टर पर अक्षय और कुलभूषण खरबंदा काफ़ी ख़ुश दिख रहे हैं। अक्षय मोबाइल में झांक कर रहे हैं। अक्षय ने ट्वीट में लिखा- भारत में जिस तरह से व्यापार होता है, वो बदलने वाला है। अब बिज़नेस होगा स्मार्ट। आपकी स्क्रींस पर कल 11.30 बजे आ रहा है। इसके साथ मेड इन इंडिया हैशटैग भी लिखा है। अंदाज़ा यह भी लगाया जा रहा है कि यह अक्षय का कोई नया कमर्शियल भी हो सकता है।
वैसे, अक्षय फ़िलहाल उत्तर प्र्देश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मीटिंग को लेकर चर्चा में हैं, जिनसे उन्होंने मंगलवार शाम को मुंबई में मुलाक़ात की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान उत्तर प्रदेश में फ़िल्मसिटी को लेकर चर्चा हुई। अक्षय की फ़िल्मों की बात करें तो इस साल कोरोना वायरस पैनडेमिक के चलते सिनेमाघर बंद होने की वजह से उनकी सभी फ़िल्मों की रिलीज़ स्थगित कर दी गयी।
बस एक फ़िल्म लक्ष्मी डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आयी। 2021 में अक्षय की कई फ़िल्में आने वाली हैं। साल की पहली तिमाही में सूर्यवंशी रिलीज़ किये जाने की ख़बरें हैं। वहीं, बेलबॉटम, बच्चन पांडेय, पृथ्वीराज, रक्षा बंधन भी रिलीज़ के लिए कतार में हैं।