बाइडन और कमला ने अध्यक्षीय उद्घाटन समिति के नाम का किया ऐलान, जानिए
वाशिंगटन,VON NEWS: अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने अध्यक्षीय उद्घाटन समिति (पीआईसी) का ऐलान किया है। चार सदस्यीय समिति में भारतीय अमेरिकी माजू वर्गीस का नाम भी शामिल है।
वर्गीस जनवरी में होने वाले राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह की गतिविधियों को अजांम देने वाली समिति का हिस्सा होंगे। टोनी एलेन इस समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। माजू वर्गीस समिति के कार्यकारी निदेशक, एरिन विल्सन वयन कैंकला को उप कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।